जब Robot ने किया Robots को किडनैप { Kidnap}

Robot ने किया रोबोट्स को  Kidnap.


 आज के Date में हम सब जितना हो सकता है उतना Internet और AI को खुल के Use कर रहे हैं।

Students को कोई Question solve करना होता है तो तुरंत Meta AI, Chat GPT, Grok AI के तरफ देखने लगते हैं, कुछ advance
करना हो रहा तो बड़े बड़े रोबोटों को Use करने लग रहें हैं, मगर ऐसे में अगर ये सभी AI based Technology ख़ुद से निर्णय लेने लगें या कोई शैतानी दिमाग वाला इंसान इन्हें ऐसा करने का एल्गोरिदम ( algorithm) दे दे तो क्या होगा! अक्सर फ़िल्मों में हम सब ने ऐसा देखा हैं।
आपको याद हो तो कुछ दिन पहले रूस में एक AI रोबोट ने चेस खेलते समय अपने सामने बैठे एक बच्चे का उंगली तोड़ दिया था, क्योंकि वो चेस खेलते समय थोड़ा मज़ाक के लिए कुछ हरकत कर दिया थी, जिसपे रोबोट को गुस्सा आ गया था।
अब नया ये है की चीन के शंघाई में Robots के showroom एक छोटा सा AI powered Robot जिसका नाम एरबाई उसने 12 बड़े रोबोटों को किडनैप कर लिया हैं!
एरबाई सभी रोबोटों से पूछता हैं की:- 
"तुम लोगों लोगों की छुट्टी कब होती हैं और घर कब जाते हों?
तब बाक़ी रोबोटों ने जवाब दिया:-
 हम 24 घंटे काम करते है और हमारा घर भी नहीं इसलिए हम कही नहीं जातें हैं।
ऐसे में एरबाई ने उन्हें कुछ थोड़े देर समझाया और उन्हें अपने साथ लेके चला गया, जबकि उन सभी 12 रोबोटों को सिर्फ इंसानों की बात मानने के लिए बनाया गया था।
ये सभी चीजें C C TV में Record हो गई हैं नहीं कोई इन्हें मानता भीं नहीं।

अभी कुछ दोनों पहले ही एक रोबोट ने South Korea में Suicide भी कर लिया था।
ये सभी चीजें हम इंसानों के लिए बहुत ही खतरनाक हैं अगर ये रोबोट लगातार इसी तरह इंसानी हरकतें करते रहें तो ये अच्छे संकेत नहीं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

एक का सिक्का और उसकी पहचान!

B H U में Free Online कोर्स

Generation Beta