B H U में Free Online कोर्स
B H U में फ़्री ऑनलाइन Courses!
शिक्षा के लिए आने वाले सभी बाधाओं को ख़त्म करने लिए इसी जनवरी 2025 से B H U ने SWAYAM (स्वयं) पोर्टल के ज़रिए Quality Education यानि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा Free में देने का decision लिया हैं।
इसके लिए B H U ने 22 Free SWAYAM Courses शुरू किए है।
SWAYAM का पूरा नाम Study Webs of Active-learning for Young Aspiring Minds हैं।
Form Apply शुरू हो चुकें है और Last Date 27/01/25 हैं।
इसके लिए हम सभी को न कोई Fee देने की ज़रूरत है, ना ही कैंपस जाने की, घर से ही ये Free Courses हम कर सकते हैं।
B H U के स्वयं पोर्टल पर इन सभी 22 Courses के बारे सारी ज़रूरी जानकारी दी गई हैं।
Instructors जो की इन Courses को पूरा करवाएंगे उनका नाम भी बता दिया गया हैं, और अगर Duration की बात करें तो 12 Weeks के 8, 8 Weeks के 6 और 4 Weeks के 7 Courses हैं, मतलब लगभग आज के समय के सभी ज़रूरी Courses शुरू हो रहें हैं। सभी Courses Online ही होगी और Exam भी Online mode में ही होगा।
Students और Professionals को ध्यान में रख के ही इन सभी कोर्सेज को बनाया गया हैं।
B H U ने SWAYAM पोर्टल पर जो कोर्सेज शुरू किए हैं. उसमें कॉमर्स कंप्यूटर साइंस, अर्थ प्लेनेटरी साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग, एनवायरमेंटल साइंस, मैनेजमेंट मार्केटिंग सोशल साइंस, एग्रीकल्चर, फिजियोलॉजी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज शामिल हैं। ये सभी कोर्सेज को 12 Weeks में पूरा किया जा सकता है, वहीं कृषि, सोशल साइंस, इंग्लिश लिट्रेचर, मल्टी डिसिप्लेनरी, मंच कला जैसे कोर्सेज 8 Weeks में ही किए जा सकते हैं।
इसी तरह कुछ ऐसे भी कोर्सेज हैं, जो 4 Weeks की अवधि में किए जा सकते हैं
Comments
Post a Comment