Generation Beta

   ये GENERATION BETA क्या हैं?

जब से 2025 शुरू हुआ तब से हमें कही न कही Generation Beta के बारे में सुनने को मिल ही रहा हैं और तो और मिज़ोरम के एक New Born baby फ्रेंकी रेमरूआतदिका जेडेंग रोमन शैली से लिखे तो Frankie Remruatdika Zadeng को भारत का पहला Generation Beta baby घोषित किया जा चुका हैं।

 

वहीं कनाडा के Saskatoon में Atticus Marcien Harper Vandale को भी Beta Generation का पहला जन्मा माना जा रहा।

आईए जानते है Generation Beta होता क्या हैं!

ये वो पीड़ी है, जो इंटरनेट से जुड़ी हर एक सुविधाओं के साथ जन्म ली है और ऑनलाइन दुनिया की हर एक चीज़ इनके लिए बस एक Click की दूरी पर होगी।
और ये नाम Sociologists यानी की समाजविज्ञानियों ने 2025 से 2039 तक सालों में जन्म लेने वालें बच्चों को दिया हैं। हम सभी के लिए Technology और सामान्य जीवन दो अलग अलग चीजें होती है मगर Generation Beta के लिए इन में भेद करना बहुत ही मुश्किल होगा।


बाकी के Generation को क्या कहते हैं:- 

1- साल 1901-1927 के बीच जन्म लेने वाली पीढ़ी को ग्रेटेस्ट जेनरेशन पीढ़ी (जीआई पीढ़ी) के रूप में जाना जाता है, परमाणु बम वाले J. Robert Oppenheimer इसी पीढ़ी के थे।

2- इसके अलावा, साल 1928-1945 के बीच जन्म लेने वाली पीढ़ी को साइलेंट जेनरेशन कहा जाता है और धीरूभाई अंबानी इसी पीढ़ी से आते हैं।

3- इसके बाद साल 1946-1964 के बीच पैदा हुई पीढ़ी को बेबी बूम पीढ़ी कहा जाता है जिस पीढ़ी से हमारे दादा दादी जुड़े है और इसी पीढ़ी में धरती की जनसंख्या ने गति पकड़ी।

4- इसके अलावा लैची पीढ़ी के रूप में जानी जाने वाली पीढ़ी जो 1965-1980 के बीच पैदा हुई थी,उसे जनरेशन एक्स कहा जाता है जिससे से हमारे माता पिता जुड़े हुए हैं।

5- साल 1981-1996 के बीच पैदा हुई पीढ़ी को मिलेनियल जनरेशन या जनरेशन Y कहा जाता है, इसी पीढ़ी के दौर में भारत ने विकास की गति पकड़ी थीं।

6- इसके अलावा जनरेशन Z या iGen वे लोग हैं जो 1997-2010 के बीच पैदा हुए हैं, इसी दौर के लोग Nokia के सांप वाले Game को भी खेलते हैं और Free Fire भी।

 7- फिर आते है
जनरेशन अल्फा वाले लोग,ये वो लोग हैं जो 2010-2024 के बीच पैदा हुए हैं
और इनके लिए ही हम धरती पेड़ पौधे पानी और पहाड़ बचा रहें हैं।






Comments

Popular posts from this blog

एक का सिक्का और उसकी पहचान!

B H U में Free Online कोर्स