एक का सिक्का और उसकी पहचान!



 ₹1 का सिक्का और उसकी पहचान!


कई बार देखा गया है की, अलग-अलग परीक्षाओं में सिक्कों जिन्हें आज के Gen Z सिर्फ Coin नाम से जानते हैं उससे जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं, बीते ज़माने के सिक्के अनेकों अनेक प्रकार के इतिहास को अपने साथ समाहित किए हुए तो है ही , आज के सिक्के भी कुछ कम रोचक नहीं हैं, अब आप ₹1 के ही सिक्के को देख लेगे तो पाएंगे उनके कई प्रकार बाज़ार में प्रचलित है और हो सकता हैं अभी आपके पास भी कई अलग अलग तरह ₹1 के सिक्के हो तो आईए उन एक के सिक्कों से जुड़ी हर रोचक जानकारी को जानें:- 

अगर आपके पास अभी सब से नया वाला ₹1 का सिक्का हो, हा वही सब से छोटा और चमकीला वाला उसपे एक छोटा सा डायमंड बना होगा और वो डायमंड इस बात का गवाही देता हैं की ये नया वाला सिक्का आपके पास मायानगरी यानी मुंबई से आया हैं।

अब बात करते है उस ₹1 के सिक्के के बारे में जिसपे एक छोटू सा स्टार बना हो, वो हमारे पास तेलांगना के राजधानी हैदराबाद जिसका नाम आने वाले समय में भाग्यनगर हो सकता हैं, वहां से आता है।

फ़िर आता हैं वो ₹1 का सिक्का जिसपे सिर्फ एक डॉट बना हो यानि की बस एक बिंदी वो बनता है नोएडा यानी New Okhla Industrial Development Authority हिंदी में कहे तो "नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण" उत्तर प्रदेश में।

इसके बाद बचता है एक और ₹1 का सिक्का जिसपे डायमंड, स्टार और डॉट के जैसे कोई भी निशानी नहीं होती, बंगाल के राजधानी कोलकाता से बन के आता हैं, एकदम साधारण मगर सब से अधिक चलना वाला सिक्का ये ही हैं।

... और ₹1 के नोट के बारे में तो सभी जानते हैं, जिसपे RBI के गवर्नरों का साइन न हो कर के वित्त सचिवों का साइन होता हैं, और अभी के वित्त सचिव हैं:- तुहिन कांत पांडे।

Comments

Popular posts from this blog

B H U में Free Online कोर्स

Generation Beta